लखनऊ के पैरा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त (जहरीला) भोजन करने से 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए. मंगलवार शाम इस केंद्र में रह रहे करीब 33 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए जिन्हें लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल ले जाया गया.
सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं
मिली जानकारी के अनुसार, पुनर्वास केंद्र से करीब 33 बच्चे मंगलवार शाम इस अस्पताल में लाए गए. ये सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं. सभी प्रयासों के बावजूद 4 बच्चों की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments (0)