राज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है। इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है। हमारा युवा प्रदेश आप सभी के सहयोग से समृद्ध उत्तराखण्ड एवं सशक्त खण्ड की ओर तेजी से अग्रसर है।
सशक्त उत्तराखण्ड का लक्ष्य होगा प्राप्त
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड ने कई क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। इन उपलब्धियों के प्रतिफल हमारा प्रदेश सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है और प्रदेश की युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से हमारा प्रदेश सर्वश्रेष्ठों की श्रेणी की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार, विरासत में प्राप्त संस्कृति के साथ विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के निर्माण के लिये कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
Comments (0)