उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित औली एक ऐसा विंटर डेस्टिनेशन है, जो अपनी बर्फीली वादियों और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में, एवलांच की चेतावनी के बाद यहां पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब मौसम खुलने के साथ ही यहां पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है और औली की रंगत फिर लौटने लगी है।
औली में पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ
औली में पर्यटकों की आमद पर लगी रोक के बाद यहां के होटल, लॉज और होम स्टे में रुके पर्यटकों को सुरक्षा के मद्देनजर वापस लौटा दिया गया था। इसके अलावा, सभी बुकिंग भी कैंसल करा दी गई थीं। लेकिन अब जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट का संचालन फिर से शुरू हो गया है और पर्यटकों के वाहन औली पहुंचने लगे हैं।
औली की बर्फीली वादियों का आनंद
औली की बर्फीली वादियों में पर्यटक स्नो स्कीइंग, फन स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग और हाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यहां के बुग्याल में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं।
Comments (0)