गौतस्करों व गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के लिए खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है। एक के पैर पर गोली लगी है।
तमंचा व खोखा कारतूस बरामद
धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा को पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया, लेकिन वे विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग गए। पुलिस टीमों ने उनका पीछा किया इसके बाद कुंजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। तो पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया। जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली गई और दूसरा मौके से फरार हो गया।जिसे पुलिस ने कुछ देर में पीछा कर धर दबोचा। मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। विकासनगर पहुंचकर एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आया था। प्रकाश मेंमुठभेड़ में घायल बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सहसपुर में हुई गौकशी की घटना में थे। बदमाशों द्वारा थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी व सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ मे घायल बदमाश से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
Comments (0)