पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर यू टर्न लिया है। सीमांत जिला उत्तरकाशी के हर्षिल , मुखबा, गंगोत्री में सुबह से हल्की बर्फबारी हो रही है।वहीं माँ यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली में भी बर्फबारी हो रही है। जिला मुख्यालय में बादल छाए हुए हैं।बता दें कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हर्षिल और मुखबा में प्रस्तावित है जिसको लेकर हर्षिल और मुखबा में तैयारियां की जा रही है।
औली में लौटी ठंड
पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चला है,एक बार फिर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने विंटर डेस्टिनेशन औली सहित उच्च हिमालई क्षेत्र में बर्फबारी के साथ जबरदस्त शीतलहर और ठंड लौटा दी है,राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक बार फिर से हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है जिसका असर कल शुक्रवार तक रहने की संभावना है। वहीं सात जिलों में बारिश के साथ 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात की संभावना जताई गई है। ये पूर्वानुमान फिलहाल चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में सटीक साबित हो रहा है, जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है बद्रीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब फूलो की घाटी, चिनाप वैली, नीति माणा घाटी से लेकर क्षेत्र के दूरस्थ गांव डुमक कलगोठ,मोल्टा,सुभाई, में भी बर्फबारी हुई है, वही पर्यटन स्थल कुंवारी पास, गोरसों बुग्याल से लेकर विंटर डेस्टिनेशन औली में आज सुबह एक बार फिर से हिमपात होने से औली बुग्याल में हल्की बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ ने जोशीमठ नगर क्षेत्र सहित अन्य निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाओं और ठिठुरन ने लोगो को खूब परेशान किया है
Comments (0)