मौसम के बदले मिजाज के साथ ही चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फरवरी माह में एक बार फिर से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे जहां एक ओर मौसम खुशगवार हो गया है तो वहीं बर्फबारी होने से किसानों के चहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी की यह ताजा तस्वीरें चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुनैन, लोखंडी, देवबन और नवीन चकराता की है।
फसल के लिए बर्फबारी लाभदायक
रिमझिम पड़ती बर्फ की फुहारों के साथ ही चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दिलकश नज़ारें दिखाई दे रहे है। जहां भी नजर दौड़ाओगे पहाड़ों पर दरख्तों पर और मैदान व घरों पर सब ओर आपको बर्फ की चांदी जैसी सफेद चादर ही नजर आएगी। जिससे पर्यटक और उनसे जुड़े लोग तो खुश हैं ही साथ ही इस बर्फबारी का फायदा यहां के किसानों को होने वाला है। क्योंकि यहां अखरोट व सेब की बागवानी करने वाले किसानों के साथ ही अन्य फसलों के लिए यह बारिश और बर्फबारी तो लाभदायक होती ही है साथ ही यहां के जल स्रोतों के लिए यह बर्फबारी बेहद जरूरी है जिसका यहां के लोग और काश्तकार बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Comments (0)