योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को महाकुंभ में विशेष कैबिनेट बैठक करेगी. यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है, जिसमें राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन आवासीय परियोजना के लिए ग्राम रहनकलां एवं रायपुर की 442.4412 हेक्टेयर भूमि के अर्जन के संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अनुग्रह धनराशि दिए जाने तथा औद्योगिक विकास विभाग की अधिसूचना दिनांक 30.12.2015 में संशोधन किये जाने के संबंध में.
गृह विभाग
उत्तर प्रदेश में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (अधिनियम संख्या-46 सन् 2023) की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के संबंध में.
चिकित्सा शिक्षा विभाग
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किये जाने तथा जनपद बलरामपुर में स्थापित किए जा रहे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेटेलाईट सेन्टर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के संबंध में.
चिकित्सा शिक्षा विभाग
प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस, बागपत एवं कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फण्डिंग के अन्तर्गत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर मेडिकल कालेज संचालित किए जाने के लिए सफल निविदादाता का चयन किए जाने के संबंध में.
Comments (0)