पूर्व सीएम कमलनाथ कमल नाथ ने बीती रात विधायकों को रात्रि भोज करवाया। कल रात कमलनाथ के बुलाए गए डिनर के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं। भोज के दौरान नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के हस्ताक्षर कराए गए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, डा.गोविंद सिंह समेत अधिकतर विधायक रहे मौजूद। राज्य सभा चुनाव को लेकर हुई तैयारी।
चार नामांकन पत्र किये गए तैयार
नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के कराए गए हस्ताक्षर। चार नामांकन पत्र किये गए तैयार। बुधवार को हो सकती है प्रत्याशी की घोषणा। 230 सदस्यीय विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार कांग्रेस एक सदस्य को राज्य सभा में भेजनें की स्थिति में। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 66 है।
15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे
राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे, अगले दिन जांच होगी। 20 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा। पांच बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान में विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
Comments (0)