मध्य प्रदेश के विद्यार्थी अब आइआइटी दिल्ली से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आइआइटी दिल्ली द्वारा तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के साथ मध्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट आफ थिंग्स, ब्लाकचेन टेक्नोलाजी एवं कंप्यूटर विजन के क्षेत्र में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं। इसमें प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक हजार रुपये प्रवेश शुल्क के रूप में जमा करने होंगे, जो प्रशिक्षण पूर्ण करने पर विद्यार्थी को वापस कर दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण के बाद दिया जायेगा संयुक्त प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण के बाद आइआइटी दिल्ली व मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आइआइटी दिल्ली को प्रत्येक कोर्स के लिए प्रति विद्यार्थी 18 हजार 900 रुपये का भुगतान तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा भारत सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत किया जाएगा।IIT दिल्ली ने दी प्रशिक्षण की जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम अवकाश पर दोपहर तीन बजे से आठ बजे और दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। इस संबंध में शुक्रवार को एक वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें आइआइटी दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।Read More: भोपाल रेल मंडल के बुधनी में ब्लाक से 13 दिन तक 14 ट्रेनें निरस्त, 12 के मार्ग बदले
Comments (0)