Cabinet Meeting: एमपी में सीएम शिवराज (CM Shivraj) की आज कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित होगी। आपको बता दें कि इस बैठक के द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक नया प्रस्ताव कैबिनेट में पास होगा एक तरफ जहां बिना हेलमेट (without helmet) वाहन चलाने पर अब अर्थदंड को बढ़ाए जाने के लिए प्रस्तावित दरों में संशोधन पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं सड़क पर रेस लगाने पर ₹5000 अर्थदंड का प्रावधान भी रखा गया है। इसके अलावा आजीविका मिशन से जुड़े सहायता समूह को बैंक ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज अनुदान पर भी बड़ा फैसला हो सकता हैं। आपको बता कि ये बैठक सुबह 11:30 बजे होगी। इसके साथ ही आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की भी बैठक होगी।
बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन पर अर्थदंड की प्रस्तावित दरों में संशोधन हो सकता है
- स्व-सहायता समूहों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देने पर निर्णय
- सागर मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर सीट में वृद्धि का प्रस्ताव
- सीहोर में सड़क और मुरैना में नहर के निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर किया जाएगा विचार
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
जहां एक तरफ आज शिवराज सरकार कैबिनेट बैठक करने जा रही है वहीं दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी आज एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इस बैठक में कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि इस बैठक के द्वारा भाजपा 2023 विधानसभा का रोड मैप तैयार करेगी।
इस बैठक में बूथ विस्तारक अभियान-2 को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों को ई -रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। आपको बता दें कि बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र कुमार खटीक, ज्योतिराज सिंधिया, प्रह्लाद पटेल,फगन सिंह कुलस्ते प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे।
ये भी पढे़- Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाने के बाद पलटे दिग्विजय सिंह
Comments (0)