देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंड के बीच देश के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। वहीं, एमपी में बीते 2 दिनों से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां भी मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, राजधानी भोपाल में बारिश से राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश से शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार
जानकारी के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार देखा गया है। वहीं, बारिश से AQI जो 300 से 150 हुआ था, वो अब 100 से नीचे आ गया है। दीपावली और ग्यारस के बाद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर AQI 326 पर पहुंच गया था, जिसके बाद बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते अब हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर
बता दें कि, एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर। एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा भी सक्रिय होगा इससे मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में बारिश जारी रहेगी। सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग में दिन का तापमान और गिरेगा। आज इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, पन्ना, सागर, भोपाल में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी
Comments (0)