राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा सीट सिर्फ एमपी में ही नहीं देश में भाजपा की सबसे मजबूत सीट मानी जाती है। इस सीट पर बीजेपी पिछले 43 सालों से लगातार जीत रही है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर इस सीट से लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीते थे, जबकि 2018 में उनकी बहू कृष्णा गौर यहां से विधानसभा चुनाव जीती थी। कांग्रेस इस सीट पर अब तक बीजेपी की काट नहीं खोज पाई है। वहीं अब गोविंदपुरा सीट से भाजपा विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ प्रदेश भाजपा कार्यालय पर युवाओं ने प्रदर्शन किया।
हम परिवारवाद से मुक्ति चाहते
भोपाल गोविंदपुरा सीट से भाजपा विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ प्रदेश भाजपा कार्यालय पर युवाओं ने प्रदर्शन किया। विरोध के लिए आ रहे लोगों को धमकाकर रोकने का आरोप कृष्णा गौर पर भी लगाया कृष्णा गौर के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे नितेश गिरी ने खुद को बीजेपी आईटी सेल का जिला सहसंयोजक बताया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ तीन-चार सौ लोग आने वाले थे। लेकिन बीजेपी के पार्षदों और मंडल अध्यक्षों ने लोगों को डराया, धमकाया और उन्हें आने नहीं दिया। वरना इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते। गोविंदपुरा में विधायक की कार्य प्रणाली से जनता नाराज है। और हम परिवारवाद से मुक्ति चाहते हैं। भाजपा को अपना उम्मीदवार बदलने चाहिए।Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मध्यप्रदेश को विकास में टॉप पर ले जाने की गारंटी मोदी की
Comments (0)