मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम तेज बारिश करा रहा है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। सिवनी में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में 17% कम बारिश
मध्य प्रदेश में अभी तक हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने सोमवार को आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 22 जुलाई 2024 तक औसत से 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 5।प्रतिशत अधिक पानी गिरा है। पूर्वी क्षेत्र में अभी भी कई जगह बहुत कम बारिश हुई है जिससे किसानों की परेशानी बड़ी हुई है।
जाने प्रदेश में कहां कितना हुई बारिश
सोमवार को प्रदेश में रतलाम, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, सागर में भी हल्की बारिश हुई। सिवनी में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 9 घंटे में 106 मिमी यानी, 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। पचमढ़ी में करीब एक इंच बारिश हुई। भोपाल, मंडला और बालाघाट जिले के मलाजखंड में पौन इंच पानी गिरा।
Comments (0)