मानसून की विदाई का आखिरी दौर चल रहा है। अब प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम जाएगा। आज पूरे मध्यप्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर समेत पूरा प्रदेश भीगेगा जरूर, लेकिन भारी बारिश जैसी कोई स्थिति नहीं बनेगी।
मानसून की विदाई का आखिरी दौर
मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी कमजोर पड़ने की नजह से मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर थम जाएगा। रविवार को प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा। मानसून की विदाई का आखिरी दौर है, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और पूरे प्रदेश में तेज धूप निकलना शुरू हो जाएगी।
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी लोकल सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
Comments (0)