मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हार जीत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मत पत्र में सुरक्षित हो गया है। मगर कांग्रेस के प्रत्याशियों के मन में कई तरह की शंकाएं जन्म ले रही है। शायद इसी के चलते स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने भी कुछ निजी सुरक्षा कर्मी और कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है। इसके अलावा प्रत्याशी खुद दिन-रात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी दिन-रात कर रहे चौकीदारी
दरअसल, रविवार को उज्जैन जिले की महिदपुर के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन कांग्रेस नेताओं के साथ बरसते पानी में इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर सभी सात विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम के साथ-साथ डाक मत पत्र भी कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि, यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के कुछ प्रतिनिधि और निजी सुरक्षा कर्मी भी दिन-रात चौकीदारी कर रहे हैं।प्रत्याशियों को मिल चूका प्रशिक्षण
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने बताया कि, वह भी दिनेश जैन के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज सुरक्षा के इंतजाम उचित है इनके पहले भी कुछ कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके करीबी एजेंट भोपाल में मतगणना को लेकर प्रशिक्षण भी ले चुके हैं। जिन नेताओं ने प्रशिक्षण लिया है वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग एजेंट को पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।डाक मत पत्र पर रहेगी विशेष नजर
मध्य प्रदेश में 339000 के आसपास डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान हुआ है इस समय भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नजर डाक मत पत्र पर रहेगी। गौरतलब है कि, मतगणना का पहला चरण डाक मत पत्र से ही शुरु होता है। महिदपुर के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन ने कहा कि, डाक मत पत्र इस बार कांग्रेस के पक्ष में रहेंगे। दूसरी तरफ उज्जैन उत्तर के बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन के मुताबिक कर्मचारी शुरू से बीजेपी के पक्ष में हैं। इसलिए डाक मत पत्र में भी बीजेपी की जीत होगी।Read More: देवास में NIA का छापा, लियाकत नाम के युवक को जारी किया नोटिस
Comments (0)