मध्य प्रदेश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सांची दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। ये कीमत प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 17 जुलाई 2024 से लागू हो गई है। पहले ही देशभर में सब्जियों के आसमान छूते दामों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। वहीं, अब प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत वाले सांची दूध के रेट में वृद्धि से लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है।
MP में सांची दूध हुआ महंगा
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं। भोपाल दुग्ध संघ ने इसमें 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। चाय स्पेशल दूध जो 50 रुपए था, अब बढ़कर 52 रुपए हो गया है। वहीं टोंड दूध 52 से बढ़कर 54 रुपए हो गया है। फुल क्रीम दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गई है। भोपाल में नई दरें 17 जुलाई से लागू हो रही हैं, जबकि बाकी हिस्सों में 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सांची दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। ये कीमत प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 17 जुलाई 2024 से लागू हो गई है।
Comments (0)