छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू लगातार ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए गांव-गांव पहुंच रहे हैं। शनिवार को वे छिंदवाड़ा के सबसे आखिरी गांव कुकरपानी पहुंचे। जहां मुख्य बातें यह रही कि सांसद ने यहां पर घुटने तक बह रही नदी को पार किया और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनकर निराकरण की बात कही।
दरअसल, मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे। उन्होंने रात्रि में विश्राम किया। इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी। यह गांव छिंदवाड़ा जिले की नर्मदापुरम सीमा से लगा है। ग्राम कुकरपानी में रात्रि में ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्या को जाना और उनसे बैठकर बात की।
'मेरा गांव मेरा सांसद' अभियान के तहत सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे। उन्होंने रात्रि में विश्राम किया, इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी।
Comments (0)