CG NEWS : "मनखे मनखे एक समान" के मंत्र से समाज को एकता और भाईचारे से जोड़ने वाले सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है. यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है समाज मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है वही इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच के आदेश जारी कर गृहमंत्री ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, पवित्र अमर गुफा में 15-16 मैं की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुँचाने की कोशिश की गई थी। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की “न्यायिक जाँच” करवाई जाएगी।
MP/CG
Comments (0)