G-20 :राजधानी भोपाल में आज से जी-20 (G-20) के तहत दो दिनों तक 'थिंक-20' बैठक आयोजित की जाएगी। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली व नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से ज्यादा मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न देशों के 94 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दो दिवसीय जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें भारत (India) के बुद्धिजीवियों और अधिकारियों के अलावा विभिन्न देशों के 94 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्थान, टोक्यो के डीन और सीईओ तेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे।
भारत को पहली बार मौका मिला
केन्द्र सरकार की तरफ से जी-20 के चीफ को-ऑडिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज से दो दिनों तक होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत को पहली बार जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है।
विभिन्न विषयों पर 10 समानांतर सत्र भी होंगे
जी-20 का 17 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) के भाषण के साथ समापन सत्र होगा। पहले दिन संस्थागत ढांचे, भविष्य में निवेश के रूप में बच्चों में निवेश, लचीले शहरों और समाजों का वित्तपोषण, आर्थिक व्यवस्था परिवर्तन और एक स्वास्थ्य कल्याण और पारंपरिक चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर 10 समानांतर सत्र भी होंगे।
लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे
इसमें विभिन्न सत्रों में लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें से 94 अंतर्राष्ट्रीय, भारत के विभिन्न प्रदेशों से 115 और लगभग 100 स्थानीय प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें 14 जी-20 देश, 3 साउथ एशियन देश बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका, 21 अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के देश और 4 इजिप्ट, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया और सिंगापुर ऑफिशियल गेस्ट कंट्र्री के रूप में शामिल होंगे। साथ ही 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियन डेव्हलपमेंट बैंक, एडीबी इंस्टीट्यूट, अफ्रीकन यूनियन, बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन, जीआईजेड, ओईसीडी, यूएन, यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी मौजद रहेंगे।
ये भी पढ़े- 67 वर्ष की हुई बसपा सुप्रीमो Mayawati, प्रेस वार्ता कर विपक्षी दलों को घेरा
Comments (0)