CG News महासमुंद : भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं वे योजनाएं हैं जो स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, सिंचाई, रोजगार, शहरी और ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में या फिर सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के राष्ट्रीय मुद्दों को संबोधित करती हैं। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा की बैठक लेते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए जिले की सभी गौठानों में मवेशियों के लिए पैरा, पानी और छाया की व्यवस्था पर्याप्त हो यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने गोबर खरीदी पर भी फोकस की बात कही। उन्होंने कहा एक पखवाड़े में एक क्विंटल गोबर की खरीदी होनी चाहिए। निर्धारित मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का भी उत्पादन हो यह ध्यान रखा जाए। आगामी खरीफ फसल में वर्मी कम्पोस्ट की मांग अधिक रहेगी। अप्रैल के जिले के 89 बेरोजगारी भत्ता का भौतिक सत्यापन की जानकारी मिलने पर सभी जनपद पंचायत सीईओ और नगर पालिका अधिकारियों को आज शाम तक भौतिक सत्यापन कर पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि फसल बीमा की राशि वास्तविक पीड़ित किसानों को मिले यह ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण-परीक्षण में बीमा की राशि में किसी प्रकार की त्रुटि या हेर-फेर होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर ने अमृत मानसरोवर के सभी मापदण्ड का परीक्षण कर उसे पूरा करने कहा। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए कहा कि सभी जगह सुचारू पेय जल उपब्धता के लिए सभी जरूरी और आवश्यक व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मवेशी हो या मनुष्य किसी को भी पानी के लिए इस गर्मी में तरसना न पड़े। इस कार्य के लिए पीएचई और जनपद पंचायत विशेष रूप से ध्यान रखे। जिस गांव में जल संकट हो वहां के निजी जल स्त्रोतों से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। हैंडपम्प, बोरवेल आदि की मरम्मत करानी हो तत्काल कराएं।
Mount Everest छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट चोटी पर फहराया भारत का तिरंगाhttps://ind24.tv/mount-everest-mount-everest-chhattisgarhs-daughter-hoisted-indias-tricolor-on-mount-everest-peak/
Comments (0)