मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष- 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। ग्वालियर, उज्जैन सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से वो मैदान खराब हो गए हैं, जहां दक्षता परीक्षा ली जानी थी। ऐसे में इसे आगे बढ़ाना पड़ा है।
नए आदेश के मुताबिक 30 सितंबर 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाला शारीरिक दक्षता टेस्ट को रिशेड्यूल किया गया है। अब यह टेस्ट क्रमश: 18, 19 और 20 नवंबर 2024 को लिया जाएगा। टेस्ट सेंटर, स्थान और बाकी तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष- 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। ग्वालियर, उज्जैन सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से वो मैदान खराब हो गए हैं, जहां दक्षता परीक्षा ली जानी थी। ऐसे में इसे आगे बढ़ाना पड़ा है।
Comments (0)