छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में बीते दिनों जैतखाम में हुए तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट सतनामी सामाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी उग्र और हिंसक हो गए। इन उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दी। इसके साथ ही 100 से ज्यादा दोपहिया और 30 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। वहीं बलौदाबाजार घटना के बाद पूरे शहर में 16 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।उन्होंने सभी से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।उन्होंने सभी से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।
Comments (0)