Gaurav Diwas: भोपाल (Bhopal) के गौरव दिवस एक जून को जन समारोह के रूप में मानने (Gaurav Diwas) के लिए महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ बुधवार को एक बैठक की। बैठक में महापौर ने कहा कि आप सभी व्यापारी एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और होटल संचालकों को आगे आकर उत्सव को महोत्सव में बदला होगा। इस मौके पर बिट्टन मार्केट में सात दिनों तक फूड फेस्टीवल आयोजित करने समेत अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोपाल का गौरव दिवस, आम जनता का गौरव दिवस है। इसमें आम जनता की भावनाओं और उत्साह का प्रकटीकरण होना चाहिए। इसके लिए व्यापारी एसोसिएशन और होटल संचालक अपना योगदान दें और जनता के बीच ऐसा माहौल बनाने में मदद करें की यह जन उत्सव का रूप ले ले।
उत्सव देंगे भव्य रूप
वहीं व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि भोपाल गौरव दिवस के उत्सव को हम भव्य रूप देंगे। भोपाल का सम्मान इस दिन वापस मिला था और भोपाल रियासत को भारत देश का हिस्सा बनाया गया था, इस दिन भोपाल में तिरंगा फहराया गया था इस परंपरा को निभाएंगे। इसके साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान करेंगे। भोपाल को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बताने के लिए आयोजन को शानदार तरीके से मनाया जाएगा।
भोपाल की कहानी को बेहतर तरीके से पूरी दुनिया के सामने रखेंगे ।
ये भी पढ़े- MPBSE MP Board: आ गई तारीख! इस दिन जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
25 प्रतिशत डिस्काउंट
होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने कहा कि जो फूड फेस्टीवल व मेला लग रहा है उसमें 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी आम जनता को दिया जाएगा। संस्थान, होटल, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा। व्यापारियों को मेले में निशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही बैरागढ़, भेल, सुभाष चौक , पुराना भोपाल, मंगलवार, बुधवारा मार्केट में भी लाइटिंग की जाएगी और वंदनवार लगाएंगे। इसके साथ ही भोपाल फूड फेस्टिवल में एक दिन मिलेट उत्सव मनाया जाएगा जिसमे सभी स्टाल पर मिलेट से बने हुए व्यंजन रखे जाएंगे।
Comments (0)