MP Weather update: कुछ दिनों का राहत के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड एक बार फिर से अपना असर दिखा रही है। मध्यप्रदेश में (Weather update) अगले 2 दिन में कड़ाके की ठंड (COLD) पड़ने वाली है। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत इंदौर (Indore) में तापमान (temperature) गिरेगा और ठिठुरन बढ़ेगी। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री नौगांव मे रिकॉर्ड हुआ है। इसी तरह दतिया जिला 2.5, ग्वालियर 2.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के 43 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। भोपाल में 7.6, इंदौर में 8.6, उज्जैन में 7.8, खजुराहो में 3.2, राजगढ़ में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
कोहरे और पाले का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए शीतलहर (Cold Wave) के साथ कुछ जिलों में कोहरे और पाले का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा पड़ने का संभावना है। वहीं उमरिया, छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में पाला पड़ने के साथ अगले कुछ दिनों में धार, इंदौर, जबलपुर, छतरपुर में कोल्ड डे रह सकता है। वही चंबल संभाग के जिलों के साथ ही उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान से होते हुए एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत के इलाके में प्रवेश कर चुका है। इसके असर से उत्तरी राज्यों में बर्फवारी, बारिश, कोहरे के बीच ठंड में इजाफा हो रहा है। बर्फवारी और बारिश के कारण उत्तरी ठंडी हवाए तेजी से चलने लगी है। इसी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जो कुछ दिनों तक ऐसे ही चलेगा।
सावधानी रखें
ठंड भले ही कम हो रही है लेकिन, सुबह से अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया रहता है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों भी लेकर आता हैं। इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें।
ये भी पढे़- Madhya Pradesh: भोपाल में आज से लगाएं जाएंगे कोविशील्ड के टीके, ऑनलाइन पंजीयन कराएं
Comments (0)