शिवपुरी जिले में कोतवाली पुलिस ने वन विभाग के DFO सुधांशु यादव के शहर भर में पोस्टर लगाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि DFO के पोस्टर लगाने के लिए रेंजर कृतिका शुक्ला ने कहा था. कृतिका शुक्ला चार्ज छीने जाने से सुधांशु यादव से नाराज थीं. सुधांशु ने कृतिका से चार्ज लेकर श्रुति राठौर को दे दिया था, जिससे नाराज होकर कृतिका शुक्ला ने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया.
शिवपुरी जिले में अपने ट्रांसफर से नाराज एक महिला रेंजर ने DFO को बदनाम करने के लिए शहरभर में उनके पोस्टर लगवा दिए. जब DFO को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी रेंजर अभी फरार हैं.
Comments (0)