जम्मू कश्मीर में 9 जून को मां वैष्णो के दर्शन कर तीर्थ यात्री बस में सवार हो कर शिवखोड़ी की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ था। जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले को लेकर तमाम हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बजरंग दल ने रंग महल चौराह पर आतंकवादी का पुतला दहन किया और इस्लामी जिहाद मुरादाबाद के नारे भी लगाए। इसके साथ ही बजरंग दल ने केंद्र सरकार से मांग की हैं कि, आतंकवादी पोषण करने वाले देश में छुपे गद्दारों को सरकार चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।
जम्मू कश्मीर में 9 जून को मां वैष्णो के दर्शन कर तीर्थ यात्री बस में सवार हो कर शिवखोड़ी की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ था।
Comments (0)