आजकल ऑनलाइन खरीददारी का फेशन चल पड़ा है.....ऑनलाइन खरीददारी कुछ लोग मजबूरी बस करते हैं क्योंकि उनके पास दुकान पर जाकर खदीददारी करने का समय नहीं रहता है....वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शोकिया तौर पर खरीददारी करते हैं...यह लोग अपने आपको फेशनेवल समझते हैं.....इसी ऑनलाइन खरीददारी में कई लोग ठगी के भी शिकार हो रहे हैं.....ठगी करने वाले नकली विक्रेता बन कर ऐसी लिंक भेजते हैं कि...ग्राहक लिंक को शेयर करते ही ठगी का शिकार हो जाता है.....और उसका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है......
मामला एक -
भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक सरकारी महिला कर्मचारी ने फेसबुक पर एक हार्डीकल्चर की साइड देखी और अपने घर के गार्डन के लिए कुछ सामान मंगाया.....इसके लिए ठगी करने वाले विक्रेता ने महिला कर्मचारी को सस्ती दरों पर सामान ऑनलाइन भेजने का लालच दिया.....जिस पर महिला कर्मचारी ने आर्डर करने के लिए लिंक मांगी....ठग विक्रेता ने महिला कर्मचारी को एक लिंक शेयर करने को कहा....महिला कर्मचारी को वह जैसा कहता गया महिला करती गई...थोड़ी देर के बाद पता चला कि महिला के एसबीआई बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपए चले गए.....इसके बाद महिला अपनी बैंक शाखा गई....तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है....
मामला दो -
इसी तरह भोपाल के ही साकेत नगर के रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी गो गई.....युवक को वाट्सएप पर एक मैसेज आया कि.....वह एक लिंक से जुड़ जाए जिससे उसे हर महीने 10 हजार रुपए का लाभ होगा....इक युवक को ठगी करने वाले व्यक्ति ने बताया कि.....उसके इसके लिए भेजी गई लिंक खोल कर केवल 100 रुपए भेज कर अपना पंजीयन कराना होगा....लालच में आकर युवक ने लिंक को शेयर कर लिया....और अपने बैंक खाते से 100 रुपए भेज दिए....इसके बाद युवक के बैंक खाते से 20 हजार रुपए चले गए....
नहीं करें ऐसी नासमझी -
यह तो मात्र दो उदाहरण हैं जिनके साथ ठगी हुई है.....लेकिन इस तरह की ठगी आए दिन कई लोगों के साथ होती आ रही है.....जिस पर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.....और ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बचें.....
Written by - Dileep pal
Comments (0)