मध्य प्रदेश में आज से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश के दो अलर्ट जारी किए हैं। दो जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 14 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है।
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
आज गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बैतूल और आगर मालवा जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में आज जमकर बादल बरसेंगे। इसके अलावा प्रदेश के 14 जिलों में आज तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की आशंका भी जताई है।
कई ट्रेन निरस्त
बारिश और रेलवे में कार्य के चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजराने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को रूट बदला गया है, जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो टाइमिंग और चार्ट जरूर चेक कर लें।
Comments (0)