मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 10.30 प्रातः पार्टी कार्यालय आगमन होगा। बीजेपी की तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी 11 बजे करेंगे नामांकन दाखिल। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी रहेंगे मौजूद। सुबह 10:25 बजे बीजेपी कार्यालय से विधानसभा के लिए होंगे रवाना।
2.15 दोपहर स्टेट हेंगर भोपाल से बेगमपेठ एयरपोर्ट, हैदराबाद आगमन। 4.00 सायं बेगमपेठ एयरपोर्ट, हैदराबाद से कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर, ग्राम कोमूरावेल्ली, जिला सिद्दीपेट आगमन । 04.40 सायं कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर से कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन के प्रस्तावित स्थल, ग्राम कोमूरावेल्ली, जिला सिद्दीपेट आगमन।
7.30 सायं कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन स्थल से इम्पीरियल गार्डन्स, सिख विलेज, सिकंदराबाद आगमन। 10.45 रात्रि बेगमपेठ एयरपोर्ट (हैदराबाद) से प्रस्थान और स्टेट हेंगर भोपाल आगमन।
Comments (0)