इंदौर में आज कांग्रेस की आदिवासी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। कन्हैया कुमार शनिवार को भोपाल पहुंचे। आज वे इंदौर में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इधर कन्हैया के एमपी दौरे के बहाने मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
‘नफरत जिनकी पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही मुहब्बत की दुकान’
गृह एवं मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिनकी नफरत है पहचान कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान। तीनों एक ही मंच पर हैं, जो जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे, लादेन जी कहते थे वो भी एक ही मंच पर है। इससे आप अंदाज कर लीजिए कि ये किस तरह की कांग्रेस है। एक हमारी पार्टी एक तरफ राष्ट्रवादी लोग हैं, जो राष्ट्र की आराधना करते हैं, दूसरी तरफ की नफरत की दुकान और नफरत का सामान उनकी दुकानों में भरा हुआ है।और ये मोहब्बत की दुकानों से नाम दे रहे हैं।Read More: सीएम शिवराज का ऐलान, आशा-उषा पर्यवेक्षकों का मानदेय 6 हजार
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार शनिवार को भोपाल पहुंचे। आज वे इंदौर में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ इंदौर में आदिवासी महापंचायत में शिरकत कर रहे हैं।
Comments (0)