चेन्नई- दिल्ली रेल मार्ग के घोड़ाडोंगरी-इटारसी सेक्शन में बरबतपुर रेलवे स्टेशन माचना नदी पुल के पास अप रेलवे ट्रैक धंस गया। इसके कारण कई ट्रेनों को रोका गया और रेलवे ट्रैक का सुधार किया गया। वही घोड़ाडोंगरी स्टेशन से मानसून स्पेशल ट्रेन को मौके पर भेजा। ट्रैक सुधार के बाद ट्रेनों को 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी से इटारसी की ओर जाने वाले अप ट्रैक के खंबा नंबर 802/29 के पास बारिश का पानी भरने से ट्रैक धंस गया है। घटना की जानकारी तब लगी जब हिमसागर एक्सप्रेस यहां से गुजरी और उसके लोको पायलट को झटका लगा। पायलट ने रेल अधिकारियों को सूचना दी।
अधिकारियों सहित रेलवे कर्मचारी मौके पर सुधार कार्य में जुटे। घटना की सूचना पर घोड़ाडोंगरी से मानसून स्पेशल ट्रेन बरबतपुर पहुंची। ट्रैक पर पत्थर भरकर सुधार कार्य किया जा रहा है।
एमपी में बारिश का कहर बरसा रही है। यहां बैतूल जिले में बरबतपुर रेलवे स्टेशन का ट्रैक धंस गया, एक झटका लगते ही लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, जरा सी देर से हो सकता था हादसा।
Comments (0)