CG NEWS : रायपुर। बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर को संयोजक की जिम्मेदारी है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और महामंत्री ओपी चौधरी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर बनाये गए प्रभारी
इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर को दी। माथुर बीते दो सालों से छत्तीसगढ़ में लगातार दौरे कर रहे है, उन्होंने प्रदेश में संगठन की जड़ें गहरी की है। नेता और कार्यकर्ता के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही वजह कि, बीजेपी ने ओम प्रकाश माथुर को आगामी विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौपी। माथुर के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया सह- चुनाव प्रभारी के रूप में सहयोग करेंगे।इन नेताओं को दी जिम्मेदारी
इससे पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी जिसमें सांसद विजय बघेल को समिति के संयोजक जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया।कार्यकर्ताओं की बढ़ रही सक्रियता
भारतीय जनता पार्टी के लगातार समितियों के गठन से बीजेपी की चुनाव की तैयारी का अंदाजा लगाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का एक्शन मोड शुरू हो गया है। लगातार इस तरह की घोषणाओं और जिम्मेदारियों से नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ा रहा है।Read More: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 10 नए सदस्यों की नियुक्ति...
Comments (0)