पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव 2026 से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरे एक्शन मोड में है। टीएमसी के 15 साल पुराने राज के उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी और संघ दोनों ने कमर कसी हुई है। भगवा पार्टी ने राज्य के लिए 11 सदस्यीय "स्टेट संकल्प पत्र समिति" का गठन किया है। यह कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करेगी।
नितिन नवीन, अमित शाह को मिशन बंगाल
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले इस समिति के ऊपर मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए चुनावी घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी होगी। बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेता आने वाले सप्ताह में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।
स्टेट संकल्प पत्र समिति में ये नेता हैं शामिल
पश्चिम बंगाल भाजपा के अनुसार, इस स्टेट संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष पार्टी नेता तापस रॉय होंगे। वहीं, विधायक डॉ. अशोक लाहिड़ी को संयोजक और विधायक अग्निमित्रा पॉल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. चित्तरंजन मंडल, सांसद मनोज तिग्गा, डॉ. स्वपन दासगुप्ता, शिशिर बजोरिया, डॉ. अमलकांति रे, वैशाली डालमिया, डॉ. अनिर्बान गांगुली और अधिवक्ता देबजीत सरकार शामिल हैं।
30 और 31 जनवरी को शाह को बंगाल दौरा
आने बाले सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे। बीजेपी की कोशिश है कि राज्य में संगठन को मजबूत किया जाए और राजनीतिक रणनीति को धार दिया जाए। इसी क्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान शाह अहम संगठनात्मक और राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
Comments (0)