टी20 विश्वकप को अब महज कुछ दिन ही बचे है। इसी बीच ICC ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 23 जनवरी को ICC ने घोषणा कि है कि बांग्लादेश की जगह अब टी20 विश्वकप में स्कॉटलैंड होगी। इससे अब यह साफ हो गया है कि, बांग्लादेश टी20 विश्वकप से बाहर हो गया है। आपको बता दें कि, यह महत्वपूर्ण फैसला बीते शुक्रवार को दुबई में हुई ICC की मीटिंग में लिया गया।
बांग्लादेश हुआ टी20 विश्वकप से आउट
आपको याद दिला दें कि, ICC ने बांग्लादेश सरकार को भारत में होने वाले विश्वकप के मैच खेलने के लिए 24 घंटे की डेडलाइन दी थी। लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने से साफ-साफ इनकार कर दिया। इसके बाद ICC ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया।
रहमान बने विवाद की वजह
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया गया। इसके बाद BCB ने भारत में खेलना असुरक्षित बताते हुए टीम को भेजने से इनकार कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।
भारत-बांग्लादेश विवाद में कूदा पाकिस्तान
वहीं भारत-बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान भी कूद गया है। PCB के प्रमुख नकवी ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है और आईसीसी दोहरा मापदंड नहीं अपना सकती।
हाइब्रिड मॉडल की सुविधा बांग्लादेश को भी मिले
इसके साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए नकवी ने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, अगर पाकिस्तान को भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की अनुमति है, तो बांग्लादेश को भी वही सुविधा मिलनी चाहिए। वे भी आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं।
Comments (0)