मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है तो वहीं नेता, किसान से लेकर आम आदमी तक सभी को 3 दिसंबर को होने नतीजे का इंतजार है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पीसीसी कमलनाथ सभी प्रत्याशियों को विशेष ट्रेनिंग देने वाले हैं। इसके साथ ही कमलनाथ लगातार मतगणना को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।
सुबह 11 बजे से दो शिफ्ट में होगा प्रशिक्षण
वहीं आज 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशी भोपाल आएंगे। इसके साथ ही कमलनाथ के द्वारा सभी 230 प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही EVM और पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती को लेकर टिप्स देने के साथ ही मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस बारे में भी कवायद दी जाएगी। वहीं इन सभी प्रत्याशियों की आज सुबह 11 बजे से दो शिफ्टों में ट्रेनिंग होगी। इस ट्रेनिंग सेशन में पहली पाली में सुबह 11 बजे से रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर–चंबल संभाग की ट्रेनिंग होगी। इसकी दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि इन प्रत्याशियों के साथ ही पोलिंग एजेंट को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।Read More: राज्यसेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 290 पदों के लिए 1046 का चयन
Comments (0)