Influenza flu: चीन में छोटे बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर एमपी में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है। मध्य प्रदेश में चीनी इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विदेश से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। चीन में बच्चों में फैल रही सांस लेने की बीमारी के चलते यह फैसला लिया गया है। इसे लेकर सीएमएचओ ने एडवाइजरी जारी की है।
सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा
चीन में फैले इन्फ्लुएंजा को लेकर मध्य प्रदेश में अब विदेश यात्रा करने वालों पर भी सख्ती कर दी गई है। अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल की तरह होगी। प्रदेश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। हर पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।कोरोना जैसी मॉनिटरिंग की जाएगी
CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को निर्देश जारी किया है। CMHO ने पत्र लिखकर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आने वाले मामलों की निगरानी रखने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सर्दी, बुखार, जुकाम, फेफड़ों में जलन मामलों में कोरोना जैसी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी हॉस्पिटलों को स्टाफ, अस्पताल, बेड, जांच सुविधा, दवाओं का स्टॉक, इलाज में जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।एडवाइजरी जारी की
आपको बता दें कि भारत सरकार ने शुरुआती कदम उठाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट रहने को कहा है। ताकि हर आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।निमोनिया कहने का कारण
बता दें कि चीन में फैल रही इस बीमारी को निमोनिया कहने के पीछे का कारण है कि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं। इसलिए चीन की इस रहस्यमयी बीमारी को निमोनिया कहा जा रहा है। यह वायरस काफी वक्त से चीन में फैल रहा था, लेकिन यह चर्चा में तब आया, जब WHO ने इस बीमारी को लेकर सतर्कता दिखाई और कड़ी नजर रखने को कहा। WHO ने इस बीमारी को फिलहाल महामारी घोषित नहीं किया है। लेकिन भारत के सभी राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है।WHO के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन-
1-अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें।
2-बुखार के लक्षण दिखने पर खुद दवा न लें, डॉक्टर से परामर्श करें।
3-भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।
4-भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
5-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
6-बच्चों और बुजुर्गों के पास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
7-खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढकें।
Comments (0)