मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘लाड़ली बहना’ सरकार की योजना है न कि पार्टी की! आश्चर्य है कि सरकारी योजना की खामी का जवाब पार्टी को देना पड़ रहा है। असलियत सामने आई तो लीपा-पोती करने पार्टी क्यों उतरी ? आखिर आपको कोई तो कुतर्क गढ़ना ही था, तो यही गढ़ लिए! ये आंकड़ों की बाजीगरी है और कुछ नहीं!
सरकारी योजना की खामी का जवाब पार्टी को देना पड़ रहा
उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर लिखा- आश्चर्य है कि सरकारी योजना की खामी का जवाब पार्टी को देना पड़ रहा है ‘लाड़ली बहना’ सरकार की योजना है न कि पार्टी की! असलियत सामने आई तो लीपा-पोती करने पार्टी क्यों उतरी? हितग्राही महिलाओं की संख्या घटने का कारण महिलाओं की मृत्यु, स्वेच्छा से लाभ परित्याग, समग्र आधार डी-लिंक और 60 साल की उम्र पूरी होना बताया गया! क्या 4 महीनों में नई बहने इस योजना के लिए पात्र नहीं हुई? क्या नई बहने इस योजना में नहीं जोड़ी जा सकती थी?ये आंकड़ों की बाजीगरी है
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आखिर आपको कोई तो कुतर्क गढ़ना ही था, तो यही गढ़ लिए! ये आंकड़ों की बाजीगरी है और कुछ नहीं! … पर, जब सरकार के पास इतना बड़ा महकमा है, तो पार्टी का ढिंढोरची विभाग क्यों सरकार के बचाव में सामने आया! पार्टी की सरकार जरूर होती है, पर सरकार की पार्टी नहीं होती। कुतर्कों से सच नहीं छुपता!❗❗आश्चर्य है कि सरकारी योजना की खामी का जवाब पार्टी को देना पड़ रहा है
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 11, 2024
'लाड़ली बहना' सरकार की योजना है न कि पार्टी की!
असलियत सामने आई तो लीपा-पोती करने पार्टी क्यों उतरी?
हितग्राही महिलाओं की संख्या घटने का कारण महिलाओं की मृत्यु, स्वेच्छा से लाभ परित्याग, समग्र आधार डी-लिंक… pic.twitter.com/aHIs1oRAa5
Comments (0)