Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोविशील्ड (Covishild) के टीके लगाएं जाएंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए 6 महीने से ज्यादा समय हो चुका है उन्हें प्रिकॉशन डोज (Precaution dose) लगाए जाएंगे। कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) करवा कर सीधे स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं। राजधानी में 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविशिल्ड (Covishild) के टीके लगाए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीयन
COVID-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। चीन समेत कुछ देशों में कोविड-19 (COVID-19) का संक्रमण तेज गति के साथ फैल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज (Precaution dose) लगवाना बहुत जरूरी है। टीका लगवाने के लिए आप कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) करवाकर स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविशिल्ड (Covishild) के टीके लगाए जाएंगे। ये भी पढ़े- Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने किया केंद्र सरकार पर तीखा हमला, बोले – सरकार ने शादी की उम्र बढ़ाई और शराब पीने की कम की
100 से कम मामले
बता दें कि भारत को कोरोना से बड़ी राहत मिली है। लगभग 3 साल में पहली बार कोरोना (Corona) के 100 से कम मामले दर्ज किए गए। मार्च 2020 में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए थे। इसके बाद से अब मामलों का ग्राफ नीचे की तरफ आता दिख रहा है। इतना ही नहीं देश में लगातार 4 दिनों से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। चीन में कोरोना की खतरनाक लहर के बाद भी भारत में मामले लगातार कम हो रहे हैं।
ये भी पढ़े- paddy in CG: CG में धान खरीदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में रार जारी
Comments (0)