मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का काम जारी है। इस बीच किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। शिवराज सरकार ने मूंग और उड़द खरीदी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। कृषि विभाग की तरफ से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, पहले प्रदेश में 31 जुलाई तक मूंग खरीदी होनी थी। लेकिन अब शिवराज सरकार ने मूंग खरीदी की तारीख बढाकर 7 अगस्त तक कर दी है। बता दें कि इस साल प्रदेश के 32 जिलों में समर्थन पर मूंग की खरीदी की जा रही है। जहां किसान अपनी सुविधा के हिसाब से कही पर भी स्लॉट बुक करके मूंग बेच रहे हैं।
7755 रुपए प्रति क्विंटल मूंग
शिवराज सरकार ने इस बार 7755 रुपए प्रति क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य रखा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, किसानों की सुविधा को देखते हुए शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। ताकि किसानों की फसल आसानी से खरीदी जा सके। इस दौरान उपार्जन केंद्रों पर किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।32 जिलों में की जा रही खरीदी
बता दें कि इस बार प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और उड़द की खरीदी की जा रही है। जिसमें नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, सीहोर, हरदा, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, बड़वानी और राजगढ़ में पंजीयन केंद्र खोले गए हैं। जहां मूंग की खरीदी चालू हैं।Read More: अमित शाह के दौरे पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, विदिशा मामले पर भी दिया बयान
Comments (0)