इंदौर में सर्दी और बारिश की बौछार के बीच शहर में डेंगू के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग डेंगू को खत्म करने और अवेयरनेस प्रोग्राम को लेकर एक्टिव मोड में है। आपको बता दें कि, इंदौर जिले में 443 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
71 हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक दे चुकी है
इंदौर जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल की माने तो डेंगू-मलेरिया को लेकर जिले में करीब 71 हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक दे चुकी है और सर्वे जारी है। जहां अब तक 1665 घरों में सर्वे करवाया गया है। उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को खत्म करने और लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में चार यूनिट में काम कर रही है। हर यूनिट में 3 से 4 टीम अलग-अलग तरह से घर-घर जाकर सर्वे में जुटी हुई है।
इंदौर जिले में 443 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं
स्वास्थ्य अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि, अब तक इंदौर जिले में 443 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 287 पुरुष 113 महिला और 43 बच्चे अकाउंट हुए हैं। वहीं वर्तमान में डेंगू के 9 मामले सक्रिय है। वही इंदौर के भवर कुआं, मुसाखेड़ी, बंगाली चौराहा क्षेत्र में डेंगू के अधिक मामले सामने आए हैं। मलेरिया अधिकारी ने कहा कि, डेंगू से बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं।
Comments (0)