प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचारों वाला एक वीडियो भी साझा किया है।
भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन। ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/4TfuLBiKLn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
“भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन। ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्ट
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ योग किया। वहीं उन्होनें X पर पोस्ट कर कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” की आप सभी को हार्दिक बधाई। उन्होनें लिखा कि, "उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए" विश्व को भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से अवगत कराने वाले, युवाओं के प्रेरणा स्रोत, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुभकामनाएं! आपके ओजस्वी विचार सर्वदा प्रेम, सौहार्द एवं सेवा की दिव्य ज्योत को देदीप्यमान रखेंगे और मानवता के कल्याण के पथ पर गतिमान रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 12, 2024
विश्व को भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से अवगत कराने वाले, युवाओं के प्रेरणा स्रोत, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुभकामनाएं!
आपके ओजस्वी विचार सर्वदा प्रेम,… pic.twitter.com/uwcTCYeSOZ
Comments (0)