Electric Bus राजधानी में अब जुलाई से दौड़ेगी ई-बस नगर निगम ने अब तक 10 बसों के लिए 10 करोड़ रुपए का निकाला टेंडर 10 बसों की खरीदी के बाद 40 और बसों की होगी खरीदी चंडीगढ़ की तरह राजधानी रायपुर की सड़को पर भी दौड़ेगी ई- बस रायपुर नगर निगम रायपुर वासियो को दे रहा है... एक नई सुविधा बता दे की जल्द ही राजधानी रायपुर की जनता उठा सकेगी ई -बसों का लुत्फ़ इसके लिए रायपुर नगर निगम ने अब तक 10 बसों को खरीदने के लिए 10 करोड़ का टेंडर भी निकाल दिया है इन दस बसों की खरीदी के तुरंत बाद 40 और बसों की खरीदी की जाएगी....
बसों की खरीदी के बाद संचालन का टेंडर
नगर निगम ने जून के पहले सप्ताह में बसों की खरीदी हो जाएगी। इसके बाद बसों के संचालन के लिए टेंडर निकला जाएगा। 21 दिन में यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। संचालन के लिए जो कंपनी चयनित होगी उसे ही चार्जिंग स्टेशन के मेंटेनेंस का जिम्मा भी दिया जा सकता है। संचालन करने वाली कंपनी कमाई की एक निर्धारित राशि नगर निगम को देगी।
इन जगह पर बनाए जा सकते हैं चार्जिंग स्टेशन
ई-बस के लिए राजधानी के अंदर 6 चार्जिंग प्वाइंट बनाने की जगह तय की गई है। जिस पर नगर निगम 2 करोड़ रुपए खर्च किया जायेगा । आने वाले समय में बसों की संख्या और भी बढ़ाया जाएगा। ये 6 चार्जिंग प्वाइंट के लिए राजधानी में ये जगह तय किया हुआ है....
- जयस्तंभ चौक
- तेलीबांधा
- रेलवे स्टेशन
- बस टर्मिनल
- टिकरापारा
- आमापारा
ये दो रूट इस तरह है-
- स्टेशन से कचहरी, इंटर बस टर्मिनल, पचपेड़ी नाका होते एयरपोर्ट तक..
- रेलवे स्टेशन से कचहरी चौक, टाटीबंध हाेते हुए कुम्हारी तक..
''12 करोड़ रुपये के खर्च से 10 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के कारण वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ जाएगा और इस गंभीर मुद्दे से हर कोई परिचित है. इस समस्या के समाधान के रूप में निगम इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है. इसके अलावा, शहर में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से स्पीड चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.''
अजीत कुकरेजा
अध्यक्ष - अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, नगर निगम रायपुर, छत्तीसगढ़
CG News : सर्व शिक्षक फेडरेशन ने शुरू किया अभियान शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर प्रत्येक जिले में सौंपा जायेगा ज्ञापन..https://ind24.tv/cg-news-sarv-shikshak-federation-started-campaign-memorandum-will-be-submitted-in-each-district-on-issues-related-to-teachers/
Comments (0)