CG NEWS : रायपुर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह दिखाई दे रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस दिन के लिए बड़ा फैसला लिया है। राम उत्सव 22 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस यानी ड्राई डे रहेगा। इस दिन प्रदेशभर में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी। इस बारे में सीएम साय ने कहा हैं कि ‘हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यह भी सौभाग्य है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है और छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में बहुत खुशी है। यहां राइस मिलर संगठन द्वारा 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने आने वाले 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है।
MP/CG
Comments (0)