रायपुर -Statement of Union Minister Anurag Thakur केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ,राज्य सरकार पर कई घोटाले के आरोप लगाते हुए कहा - छत्तीसगढ़ बनने के बाद ये पहला सरकार है। जिसे घोटाले के नाम से जाना जाता है सरकार के खिलाफ युवाओं में भी आक्रोश है। युवा वोट करने का इंतजार कर रहे है। इस वीडियो ने पोल खोल दी है,आगे अनुराग ठाकुर ने कहा की 5 सालों में छत्तीसगढ़ का हाल कांग्रेस ने बेहाल कर दिया। कांग्रेस के नेता गंगाजल की कसमें खा कर घोटाले करते हैं। रोजगार तो दिया नही, बेरोजगार कर दिया। वही उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा ,की मंडी टैक्स हटाने की बात पर तो टैक्स दोगुना कर दिया। 36 वादे तो सरकार ने किए ,पर वादे पूरे नहीं कर पाए।
वही केंद्रीय मंत्री के आरोपों का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की, भाजपा नान और पनामा घोटाला, चिटफंड घोटाला भी गिना लेती, 35 से 40 घोटाला है।15 साल में सिर्फ छोटे-छोटे और बहुत बड़े घोटाले भी है। बैज ने कहा की बीजेपी अपनी नाकामी छुपाने कांग्रेस पर आरोप लगा रही है।
Comments (0)