CG NEWS : कोरबा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ पहुंची है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रही है । आज छत्तीसगढ़ के कोरबा से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने फिर से यात्रा शुरू की। बता दें की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं। जब पलटी कुमार शासन कर रहे हैं, तो वे किस तरफ पलटी करेंगे किसी को नहीं पता। फ्लोर टेस्ट होना जरूरी है।भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी हुई है, आरजेडी को तोड़ने में लगी हुई है और वो असफल होंगे।
Read More: CG NEWS : छत्त्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव के लिए इनको मिली टिकट...
Comments (0)