देशभर में इन दिनों जहां महंगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर एमपी में सांची का दूध महंगा हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं। सांची ने 200 एमएल पैकेट को छोड़कर अन्य वैरायटी के दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं।
सभी पैकेट के बढ़े रेट
डायमंड, गोल्ड, ताजा, स्मार्ट, चाय स्पेशल और अन्य पैकेट पर प्रति लीटर 2-2 रूपये बढ़ाए गए हैं। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने दूध के नए रेट जारी कर दिए हैं। 50 रुपए वाले चाय स्पेशल दूध का रेट अब बढ़कर 52 रुपये हो गया है। तो वहीं टोंड मिल्क 52 से 54 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं फुल क्रीम दूध के दाम 64 से 66 रुपये कर दिए गए हैं। नई दरें बीते दिन यानी 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।Written By- Ashwin jain
Comments (0)