हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 13 मौत हो गई। हादसे में घायल 8 साल के मासूम आशीष उर्फ पीयूष ने भोपाल के एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल आशीष के पिता का इलाज नर्मदापुरम के अस्पताल में चल रहा है। 6 फरवरी मंगलवार को हरदा जिले के मगरधा रोड पर बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर और बाकी लोगों ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया था, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे जिनमें से 8 साल के आशीष उर्फ़ पीयूष की भोपाल के एम्स में इलाज दौरान मौत हो गई।
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मौत का आकड़ा 13 हुआ
Comments (0)