CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 14,380 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपए की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित कर दी गई है। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 2,677 करोड़ 50 लाख 85 हजार रूपए, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग-नगरीय निकाय के लिए 44 करोड़ 04 लाख 60 हजार रूपए, लोक निर्माण कार्य-सड़कें और पुल के लिए 3,471 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए, न्याय प्रशासन एवं निर्वाचन के लिए 925 करोड़ 61 लाख 57 हजार रूपए, लोक निर्माण कार्य-भवन के लिए 1,844 करोड़ 41 लाख 91 हजार रूपए, नगरीय प्रशासन एवं नगरीय विकास-नगरीय कल्याण के लिए 2,096 करोड़ 69 लाख 52 हजार रूपए, लोक निर्माण विभाग से संबंधित विदेशों से सहायता प्राप्त परियोजना के लिए 575 करोड़ 62 लाख 32 हजार रूपए और नगरीय निकायों को वित्तीय सहायता के लिए 2,745 करोड़ 23 लाख 94 हजार रूपए शामिल हैं।
दौरान छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सभी नगरीय निकायों में अटल चौक बनाने की बात कही है। अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके चौखट पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक के तहत लाखों मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
Read More: महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई
अरुण साव ने कहा कि ‘‘जल है तो कल है‘‘। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमारी सरकार घर-घर 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 38 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना के जरिए 49 लाख 99 हजार ग्रामीण परिवारों को कनेक्शन दिया जाएगा।
Comments (0)