मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा राज्य न्यायिक अधिकारियों का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शनिवार और रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में आयोजित होने जा रहा है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के छह, हाई कोर्ट के 40 और सभी जिला कोर्ट के 1500 न्यायाधीश आएंगे। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही इस महापंचयत में न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआइ तकनीक और इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर मंथन होगा।
मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा राज्य न्यायिक अधिकारियों का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शनिवार और रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में आयोजित होने जा रहा है।
Comments (0)