Arun Saw - छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं की जा रही हैं। अब राज्य की सियासत इन दिनों केंद्रीय आवासीय योजना को लेकर बीजेपी- कांग्रेस के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। आवासीय योजना को लेकर दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर अरूण साव (Arun Saw) ने एक बड़ी घोषणा की है।
सरकार प्रदेश के लोगों के साथ छल कर रही हैं
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मामले पर प्रदेश की भूपेश सरकार के मंत्रियों के घरों का घेराव भी किया था। भारतीय जनता पार्टी का भूपेश सरकार पर आरोप हैं कि, सरकार प्रदेश के लोगों के साथ छल कर रही हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, सरकार लाखों हितग्राहियों को इस केंद्रीय आवासीय योजना का लाभ नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें - Baba Ramdev : बीजेपी सांसद ने बाबा रामदेव को बताया नकली खाद्य बेचने वालों का सम्राट
भूपेश सरकार के खिलाफ वे बड़ा प्रदर्शन करेगी
वहीं इस पूरे मसाले को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश सरकार के खिलाफ वे (अरूण साव) बहुत जल्द ही बड़ा प्रदर्शन करेगी। इसके तहत वे (अरूण साव) राज्य के 1 लाख आवासीय हितग्राहियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करेंगे।
आवास की चिंता छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं हैं
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे हितग्राहियों की संख्या राज्य में 16 लाख हैं, जबकि इनके परिजनों की संख्या लगभग 48 लाख हैं। अरुण साव ने कहा कि, यह सभी आवास के लिए परेशान हैं। उनके आवास की चिंता छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो सबको पक्का मकान देंगे।
ये भी पढ़ें - Kamal Nath : चुनावी साल में कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक, ट्वीट कर लिखा – हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को हर साल देंगे 18 हजार रुपए
Comments (0)